दिल्ली में फिर चली गोलियाँ

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से गोली-बारी की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं। आज दिल्ली के जाफराबाद (Jaffrabad) क्षेत्र में भी ऐसी ही एक घटना घटी। खबरों के मुताबिक, हवा में चार राउंड़ गोलियाँ चलाई गईं। एक स्थानीय दुकानदार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। हालाँकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह गोलीबारी किसने और क्यों की? यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब दिल्ली में कल ही विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Elections) के लिए मतदान होना है। इस घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस बल को बढ़ा दिया गया है। वहीं, इससे पहले भी दिल्ली में पिछले दिनों तीन अलग-अलग क्षेत्रों में गोली चलने की वारदातें सामने आई थीं।