भ्रामक है विशालकाय एनाकोंडा की मौत

सोशल मीडिया पर अकसर अफवाहों का दौर चलता रहता है। ऐसे ही, पिछले दिनों, एक खबर में तस्वीर दिखा कर यह दावा किया गया कि अफ्रीका (Africa) के रॉयल ब्रिटिश कमांडोज (Royal British Commandos) ने दुनिया के सबसे बड़े एनाकोंडा (Anaconda) को अमेजन (Amazon) नदी पर मार गिराया। वह 134 फुट लंबा और 2 हजार किलो से ज्यादा वजन का था। इसने 250 से ज्यादा लोगों को जान से मारा था और इसको मारने में 37 दिन लगे। दावे वाली तस्वीर में दिख रहा है कि एक बहुत ही बड़ा सांप जंगल में जमीन पर पड़ा हुआ है और आस-पास काफी लोगों की भीड़ उसे देखने के लिए खड़ी है। खबर में किया जा रहा दावा जाँच-पड़ताल में गलत निकला। असल में जो तस्वीर खबर में दिख रही है, वह फोटोशॉप (Photoshop) की तकनीक से तैयार की गई है और दावे से एकदम अलग है। इस तरह से खबर में किया जा रहा दावा भी किसी की मनगढ़ंत कहानी ही है, जिसे गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है।