बिहार लोक सेवा आयोग में आवेदन शुरु

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) में कई पदों के लिए भर्तियाँ निकली हैं। इसके लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री (Law Degree) होना आवश्यक है। BPSC में सहायक प्रॉसिक्यूशन अधिकारी (APO) के 553 पदों के लिए आवेदन माँगे गए हैं। आज से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) शुरु हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी तक अंतिम रुप से इसे भर सकते हैं, जबकि आवेदन शुल्क (Application Fee) 06 मार्च तक जमा की जा सकती है। उम्मीदवारों का चयन प्राथमिक परीक्षा (Preliminary Exam), मुख्य परीक्षा (Main Exam) और साक्षात्कार (Interview) के आधार पर किया जाएगा।