यूपी-टैट 2020 के परिणाम घोषित

आज उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) 2020 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यह परिणाम तय तारीख से एक दिन पहले ही आ गए हैं। इस साल 8 जनवरी को आयोजित की गई इस परीक्षा की उत्तर-पत्रिका (Answer-Sheet) पहले ही 31 जनवरी को जारी कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक, प्राथमिक स्तर (Primary Level) की परीक्षा में 29.74 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर (Upper Primary Level) की परीक्षा में मात्र 11.46 फीसदी उम्मीदवार ही सफल हुए हैं। इच्छुक उम्मीदवार UP-TET की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) updeled.gov.in पर जाकर अपना परिणाम जाँच सकते हैं।