
आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ दिलचस्प खबरें लोगों के बीच बनी रहती हैं। ऐसी ही एक खबर आजकल बहुत ज्यादा चर्चा में है। इसमें एक तस्वीर में एक फूल दिखाया जा रहा है, जिसका नाम ‘महामेरु पुष्पम’ या ‘आर्य पू’ है। इसमें यह दावा किया जा रहा है कि यह हिमालय में पाया जाने वाला एक दुर्लभ फूल है, जो 400 सालों के बाद खिलता है, और इस वक्त यह फूल वहाँ खिला हुआ है। इसे दोबारा देखने के लिए फिर से अगले 400 सालों का इंतजार करना पड़ेगा। इस दावे की हकीकत जानने की जब पड़ताल की गई, तो पता चला कि यह पूरी तरह से गलत है। असल में खबर में दिखाया जा रहे इस फूल का नाम प्रोटीआ साइनारॉइड्स (Protea cynaroides) है। यह दक्षिण अफ्रीका के दक्षिणी और पश्चिमी भाग में पाया जाता है। लिहाजा खबर में किया जा रहा दावा सच से बिल्कुल अलग और भ्रामक निकला।