राम मंदिर ट्रस्ट का गठन

केंद्र सरकार ने आखिरकार राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) बनाने का फैसला कर लिया है। आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा कर दी है। उच्चतम न्यायालय ने इस ट्रस्ट को बनाने के लिए 90 दिन की समय सीमा तय की थी। आज 87 दिनों के बाद केंद्र ने इस पर फैसला लिया है। इस ट्रस्ट का नाम ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ होगा। आज दोपहर 1 बजे इसके सदस्योें की घोषणा की जाएगी। लगभग 67 एकड़ भूमि इस ट्रस्ट को तथा 5 एकड़ सुन्नी वक्फ बोर्ड़ को दी जाएगी। दूसरी तरफ सुन्नी वक्फ बोर्ड़ ने भी ‘इंडो इस्लामिक कल्चर ट्रस्ट’ नाम से मस्जिद बनाने के लिए एक ट्रस्ट के गठन की घोषणा की है।