
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रविवार को पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के दौरान पिंडली में चोट लग गई थी। इस कारण अब वे न्यूजीलैंड (Newzealand) के खिलाफ आगामी एकदिवसीय और टैस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मंयक अग्रवाल (Mayank Aggarwal) को एकदिवसीय और टैस्ट क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। अब भारत को अपने प्रमुख बल्लेबाज के बिना ही सभी मुकाबले खेलना पडेंगे।