
उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) बनाने के लिए तीन महीने का समय दिया था। इसकी अंतिम तारीख 9 फरवरी 2020 है, जिसमें अब सिर्फ 5 दिन ही शेष बचे हैं। न्यायालय ने केंद्र सरकार को आदेश दिया था कि वह तीन महीने के भीतर एक ट्रस्ट का गठन करे, ताकि मंदिर का निर्माण कार्य शुरु हो सके। इसके साथ ही सुन्नी वक्फ बोर्ड को दूसरी जगह मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ की जमीन देने का भी आदेश दिया था। इस पर अभी तक केंद्र सरकार ने कोई घोषणा नहीं की है, जिससे आगे का रास्ता खुल सके।