‘एमजी हेक्टर’ अब हुई महँगी

एमजी मोटर ने अपनी एसयूवी कार हेक्टर की बीएस-6 पेट्रोल श्रेणी को भारत में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹12.74 लाख और इसकी शीर्ष कीमत ₹17.44 लाख तय की गई है। यानी इसके शीर्ष मॉडल की कीमत बीएस-4 के मुकाबले 26 हजार ज्यादा है। इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो 143 बीएचपी ताकत और 250 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। फिलहाल कंपनी बीएस-4 डीजल इंजन हेक्टर की बिक्री जारी रखेगी और ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही वह इसे भी बीएस-6 में बदल देगी।