भारत में कोरोना वायरस का दूसरा मामला

भारत में कोरोना वायरस का दूसरा मामला केरल के तिरुवनंतपुरम में सामने आया है। कल चीन के वुहान शहर से केरल लौटे एक विद्यार्थी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई। इस तरह से भारत में इस बीमारी का यह दूसरा मामला दर्ज किया गया है। इस मरीज को अस्पताल में अलग से रखा गया है, जहाँ उस पर नज़र रखी जा रही है।