
चीन में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। चीन से शुरू होकर यह कई देशों में फैल गया है। इस बीच चीन में इससे मरने वाले लोगों की संख्या 361 हो गई है, जबकि 17 हजार के करीब लोग संक्रमित हैं। इससे निपटने के लिए चीन ने रिकॉर्ड़ 10 दिनों में 1000 बिस्तर वाला एक अस्पताल बनाया है। बताया जा रहा है इस अस्पताल में दो दिन बाद इलाज शुरू हो जाएगा। इस अस्पताल का नाम ‘फायरी गॉड़ माउंटेन’ रखा गया है।