रेल बजट भी पेश

आज संसद में आम बजट के साथ ही रेल बजट को भी पेश किया गया। इस बार 150 निजी रेलगाड़ियों को चलाने की योजना है। मुंबई-अहमदाबाद के बीच तीव्र गति की गाड़ी चलाई जाएगी। तेजस रेलगाड़ियां की संख्या को बढ़ाया जाएगा। निजी क्षेत्र के सहयोग से 4 रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। रेलवे को सौर उर्जा से जोड़ा जाएगा तथा मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 27 हजार कि.मी.  पटरियों पर विद्युतीकरण किया जाएगा।