यूरोपीय संघ से अलग हुआ ब्रिटेन

शुक्रवार, 31 जनवरी को ब्रिटेन आखिरकार यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग हो ही गया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आधिकारिक ऐलान करते हुए कहा कि आज ब्रिटेन यूरोपीय संघ से औपचारिक तौर पर अलग हो गया है, जो ब्रिटेन के लिए एक ऐतिहासिक पल है। इसके साथ ही ब्रिटेन का ईयू से 47 साल पुराना रिश्ता टूट गया और अब वह ईयू का सदस्य नहीं रहा। ब्रिटेन की जनता ने करीब साढ़े तीन साल पहले ही अपना मत देकर ईयू से अलग होने की पहल कर दी थी। ब्रैक्जिट से अलग होने पर ईयू प्रमुखों ने ब्रिटेन को बधाई दी और चेताया भी कि अब ब्रिटेन कभी भी ईयू सदस्यता का लाभ नहीं उठा पाएगा।