चीन से लौटे भारतीय

चीन में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भारत सरकार ने चीन से अपने नागरिकों को वापिस लाने के लिए एयर इंडिया का विशेष हवाई जहाज वहाँ भेजा था। एयर इंडिया का डबल डेकर जंबो 747 विमान ने शुक्रवार को उड़ान भरी और आज सुबह 7 बजे दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर 324 लोगों को लेकर उतरा। इस विमान में 5 चिकित्सकों के एक दल के अलावा एक विशेष दल भी मौजूद था। इनके पास सभी आवश्यक दवाइयाँ और सामग्री थी। इन यात्रियों को आईटीबीपी के छावला कैंप ले जाया गया है, जहाँ उनका विशेष इलाज और निगरानी रखी जाएगी।