पूरे विश्व में कोरोना का कहर

कोरोना वायरस का कहर पूरे विश्व में फैला चुका है। चीन से शुरू होने के बाद कई देशों के लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे वैश्विक स्वास्थ्य आपदा घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस से चीन में अब तक 213 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 9000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यह चीन के बाहर 19 देशों में फैल चुका है। भारत में भी इससे प्रभावित मामले मिलने से हलचल फैल गई है।