
आज सुबह दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर गुरुवार शाम से प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में ले लिया गया। कल जामिया नगर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एक नाबालिग युवक ने गोली चला दी थी। इसमें एक छात्र घायल हो गया था। पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि घटना के वक्त पुलिस तमाशा देख रही थी और पुलिस के सामने ही युवक ने गोली चला दी। इस वजह से हम पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।