बुलेट रेलगाड़ी चलाने की तैयारी

अब सरकार देश में बुलेट रेलगाड़ी चलाने की तैयारी कर रही है। भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि इसके लिए 6 कॉरिड़ारों को चिन्हित किया गया है। तेज रफ्तार होने पर यह रेलगाड़ी 300 कि.मी. प्रति घंटे की गति से चल सकेगी। वहीं कम रफ्तार होने पर यह 160 कि.मी. प्रति घंटे की गति से चलेगी। यह रेलगाड़ी कई शहरों से होकर गुजरेगी। इनमें दिल्ली, नोएडा, आगरा, लखनऊ, वाराणसी, जयपुर, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद और बंगलुरु शामिल हैं।