जमैका और क्यूबा में भूकंप के झटके

कल रात जमैका और पूर्वी क्यूबा के बीच कैरिबियन सागर में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई है। भूकंप के ये झटके इतने तेज थे कि इसने मैक्सिको से फ्लोरिडा और उससे आगे तक के क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। राहत की बात यह है कि इससे अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। अब अमेरिकी भू-वैज्ञानिकों ने क्यूबा और जमैका के तटीय इलाके में खतरनाक सुनामी आने की भी आशंका व्यक्त की है।