ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कल रात पुलिस और बदमाशों मेे एक मुठभेड़ हो गई। पुलिस को बदमाशों में बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद जगह-जगह जाँच शुरू कर दी गई। एक जाँच के दौरान 6 बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि 2 बदमाश भाग निकले। घायल बदमाशों को पास के अस्पताल में ले जाया गया। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस के एक सिपाही फिरोज खान भी घायल हो गए।