
न्यूजीलैंड के दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम को अब टी20 श्रृंखला का तीसरा मुकाबला कल खेलना है। भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए ऑकलैंड से हैमिल्टन पहुँच चुकी है। टीम एक बस से हैमिल्टन गई और इस यात्रा के दौरान लेग स्पिनर युजवेंद्र ने अपने ‘चहल टीवी’ पर कई भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों से बात की। एक वीड़ियो में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को भी याद किया। बस में सबसे पीछे की सीट पर बैठकर चहल ने बताया कि धोनी को भारतीय टीम काफी याद करती है, उनकी सीट आज भी बस में खाली रहती है।