
आज दक्षिण और बॉलीवुड़ फिल्मों की अभिनेत्री श्रुति हासन का 34वां जन्मदिन है। उनका जन्म 28 जनवरी 1986 को चेन्नई में हुआ था। श्रुति अभिनेत्री होने के साथ-साथ गायिका, मॉडल तथा नृत्यांगना भी हैं। उन्होंने 2009 में ‘लक’ फिल्म से बॉलीवुड़ में प्रवेश किया था। 2011 में आई तेलुगु फिल्म ‘अनागनागा ओ धीरुडू’ और ‘7ओम अरिवु’ के लिए श्रुति को फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाज़ा गया था।