
सोशल मीडिया पर काफी समय से एक मूर्ति तस्वीर दिखाई जा रही है। इसमें यह दावा किया गया है कि यह जर्मनी में स्थित भगवान नरसिंह की 32000 साल पुरानी मूर्ति है। जब इस दावे की जाँच की गई तो पता चला कि यह मूर्ति है तो भगवान नरसिंह की, लेकिन यह जर्मनी की नहीं है, बल्कि भारत के पश्चिम बंगाल में स्थित एक मंदिर की है। यह इस्कॉन मंदिर है जो कि पश्चिम बंगाल के मायापुर में है।