मारुति की हाईब्रिड़ कार

अगले महीने फरवरी में ऑटो एक्सपो-2020 लगने वाला है। इसमें देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति अपनी नई कारें पेश करेगी। कंपनी फ्यूचयूरो ई-कॉनसेप्ट और स्विफ्ट हाईब्रिड़ कारों को एक्सपो में उतार सकती है। यह स्विफ्ट हाईब्रिड कार 50 कि.मी. प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा कंपनी अपनी कुछ और हाईब्रिड़ कारें भी पेश कर सकती है। तो इंतजार कीजिए ऑटो एक्सपो-2020 का।