छोटे कारोबारियों को राहत

बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने देश के छोटे कारोबारियों को राहत देते हुए एक बड़ी घोषणा की। ₹5 करोड़ या उससे कम तक का सालाना कारोबार करने वालों के लिए मासिक जीएसटी रिटर्न भरने की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। ₹5 करोड़ से कम सालाना कारोबार करने वाले कारोबारी, जोकि 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में पंजीकृत हैं, वे महीने की 22 तारीख तक जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। इस श्रेणी में करीब 49 लाख करदाता 24 तारीख तक बिना विलंब के शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।