
जयपुर में 5वां वाणी फाउंडेशन पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। इसमें प्रखर इतिहासकार डॉ. रक्षंदा जलील को विशिष्ट अनुवादक पुरस्कार से नवाजा गया। जयपुर के डिग्गी पैलेस के दरबार हॉल में वाणी प्रकाशन, जयपुर बुक मार्क और टीम वर्क आर्टस की सहायता से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारत में नार्वे के राजदूत एचई हैंस जैकब फ्राइडनलैंड और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की सदस्य वाणी त्रिपाठी टिक्कू मौजूद थीं। डॉ. रक्षंदा जलील एक महान लेखक, आलोचक और साहित्यिक इतिहासकार हैं। उन्होंने 3 लघु कथाओं और 8 अनुवादों का संपादन किया है।