बुधवार को देश के वीर बहादुर बच्चों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 49 बच्चों को ‘बाल शक्ति पुरस्कार 2020’ प्रदान किए गए। ये सभी बच्चे 5 से 18 वर्ष की आयु के हैं। यह पुरस्कार नवाचार, समाज सेवा, शैक्षिक, खेल, कला व संस्कृति और बहादुरी के क्षेत्र में बच्चों को दिया जाता है। इसके अंतर्गत एक पदक, एक प्रमाण-पत्र, एक प्रशस्ति-पत्र और ₹1 लाख की नकद राशि दी जाती है।