
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर गए थे। इसके साथ ही एक तस्वीर भी काफी चर्चा में आ गई। इसको लेकर कहा जा रहा है कि यह तस्वीर कोलकाता बंदरगाह की है, जिसका नाम प्रधानमंत्री मोदी ने बदलकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह कर दिया है। इस दावे में आधी सच्चाई है, क्योंकि प्रधानमंत्री ने सही में कोलकाता बंदरगाह का नाम तो जरूर बदल दिया है, लेकिन जो तस्वीर फैल रही है, वह असल में गुजरात के कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह की है। इस तरह यह खबर तो सच्ची है पर तस्वीर फर्ज़ी है।