
2016 की नोटबंदी के बाद अब वित्त मंत्रालय ने कई ज्वैलर्स के हजारों करोड़ों का घोटाला पकड़ा है। वित्त मंत्रालय की जाँच में यह बात सामने आई है कि जो ज्वैलर्स नोटबंदी से पहले बैंकों में सिर्फ 2-3 लाख जमा करते थे, वे नोटबंदी के बाद करोड़ों रुपये जमा करने लगे। जब उनसे इस बेहिसाब रकम का हिसाब माँगा गया तो उनके पास से फर्ज़ी बिल बरामद हुए। जाँच में पता चला कि गुजरात के एक ज्वैलर ने नोटबंदी के दौरान ₹4 करोड़ से अधिक रुपये बैंक में जमा कराए और इसकी जानकारी उन्होंने आयकर का ब्योरा देते वक्त नहीं दी।