त्वचा की रंगत निखारने के लिए लोग अक्सर महंगी चीजों को इस्तेमाल करते हैं। अगर हम चाहें तो घर की रसोई में मौजूद कुछ प्राकृतिक चीजों की मदद से भी चेहरे को निखारा जा सकता। इसमें से एक है हल्दी, जिसका एंटी बैक्टीरियल तत्व त्वचा की सुंदरता को निखारने में मदद करता है। तो चलिए जानते हैं, हल्दी की मदद से त्वचा की देखभाल कैसे की जा सकती है। एक चम्मच शहद में एक चम्मच बेसन, दो चुटकी हल्दी, पांच से छह बूंदें जैतून का तेल मिलाकर उबटन तैयार करें। इस उबटन को चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। करीब बीस मिनट बाद चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। इसे रोज करने से कुछ ही दिनों में चेहरा खिला हुआ नजर आने लगेगा।