जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकी ढेर

आज सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आंतकियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ हो गई। यह इस साल की तीसरी मुठभेड़ है। सूचना मिली थी कि इस इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने तुरंत पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। आतंकियों ने खुद को घिरा पाकर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया तथा इलाके में छानबीन की जा रही है।