
पाकिस्तान के साथ विवादों का सिलसिला जारी है। पाकिस्तान पर एक बार फिर परमाणु चोरी के आरोप लगे हैं। यह आरोप पाकिस्तान के पाँच लोगों पर लगा है, जिनकी अमेरिकी सरकार और खुफिया एजेंसियों ने पहचान कर ली है। ये सभी ‘बिजनेस वर्ल्ड’ कंपनी में काम करते हैं, जो रावलपिंडी में स्थित है। सभी कंपनी की आड़ में अमेरिकी परमाणु तकनीक की चोरी कर रहे थे। अमेरिकी कानून और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु अनुबंध के तहत इन्हें सजा दी जाएगी। फिलहाल किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।