बचें हुक्के की लत से….

आज के आधुनिक युग में नई पीढ़ी धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में पड़ती जा रही है। आजकल दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में जगह-जगह अवैध हुक्का बार खुल चुके हैं, जहाँ जाकर युवा हुक्के का दम भरते हैं। यह हुक्का पीना सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है। एक हुक्के से निकलने वाला धुआँ कई सिगरेटों के बराबर होता है। हुक्का पीना से दिल की बीमारियों का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी लग सकती हैं तथा रक्त चार असामान्य हो जाता है। चिड़चिड़ापन दिमाग पर हावी होने लगता है। अगर आप भी इस हुक्के की गिरफ्त में आ चुके हैं, तो तत्काल किसी मनोचिकित्सक से मिलें, जो आपको इससे मुक्ति दिला सकता है।