
कुछ दिनों पहले ग्रेटर नोएडा पश्चिम के चर्चित गौरव चंदेल हत्या कांड में गाजियाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने गौरव का मोबाइल ढूंढ लिया है और बताया है कि वारदात वाली जगह से एक शख्स ने गौरव का फोन उठा लिया था, जिसे हमने हासिल कर लिया है। इससे पहले चंदेल की गाड़ी भी मिल गई थी। गौरव चंदेल गुरूग्राम की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में क्षेत्रीय मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। 6 जनवरी को जिस वक्त हादसा हुआ वे दफ्तर से वापिस घर लौट रहे थे। जब परिवार वाले उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गए, तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया था। बढ़ते सामाजिक दबाव के बाद यह मामला दर्ज किया गया था।