ग्लिसरीन के अजब फायदे

सर्दी का मौसम आते ही चेहरे की त्वचा को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। चेहरे की त्वचा के लिए कोई भी लोशन या क्रीम नुकसानदायक होती है। ऐसे में ग्लिसरीन के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा की देखभाल आसानी से कर सकते हैं। नहाने के फौरन बाद त्वचा पर ग्लिसरीन लगाने से सूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा मिलता है। ग्लिसरीन को गुलाब जल के साथ इस्तेमाल करने से यह त्वचा को मुलायम और नमी प्रदान करता है। दोनों के इस्तेमाल से त्वचा के दाग कम होते हैं और निखार में बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा इनका इस्तेमाल कई अन्य त्वचा रोगों को रोकता है।