
जम्मू-कश्मीर पुलिस का डीएसपी देवेंद्र सिंह शनिवार को आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस ने देवेंद्र को जवाहर टनल से पहले हिज़बुल के दो शीर्ष कमांडरों के साथ गिरफ्तार किया। वह उन्हें पाकिस्तान वापिस भेजने में मदद कर रहा था। राज्य के खुफिया अधिकारियों ने कई बार देवेंद्र के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी थी, मगर राज्य पुलिस ने इसको नजर अंदाज किया। इससे पहले भी उस पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। देवेंद्र को निलंबित कर दिया गया है तथा सरकार उसे दिए गए वीरता पुरस्कार वापिस लेने पर गंभीरता से विचार कर रही है।