आज फिर से खुला जेएनयू

जेएनयू में शीतकालीन सत्र की छुट्टियों के बाद आज फिर से विश्वविद्यालय खुल गया है। इसके साथ ही छात्रों का विरोध प्रदर्शन भी दोबारा शुरु हो जाएगा। खबर है कि जेएनयू छात्र संघ भी आज पुलिस मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन करेगा। दिल्ली पुलिस ने जेएनयू घटना में शामिल 9 लोगों की पहचान की थी, जिनमें जेएनयू अध्यक्ष आइशी घोष भी शामिल हैं। पुलिस ने तीन अन्य छात्रों को भी नोटिस भेजा था, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा घटना में शामिल एक नकाबपोश लड़की की पहचान भी कर ली गई है, जिसका नाम कोमल शर्मा है, जो दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलतराम कॉलेज की छात्रा है।