आज लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि

आज देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि है। उनका निधन 11 जनवरी 1966 को हुआ था। उन्होंने देश को ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया। उनकी पुण्यतिथि पर देश के गणमान्य लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने इस अवसर पर कहा की जीवन में उच्च आदर्शों तथा सादगी की प्रतिमूर्ति, शास्त्री जी की राष्ट्रसेवा तथा कर्तव्य निष्ठा, समर्पण को मैं सादर प्रणाम करता हूँ।