कांग्रेस छोड़ आप में शामिल शोएब इकबाल

दिल्ली विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में टिकट बँटवारे पर बवाल शुरु हो गया है, साथ ही नेताओं की अदला-बदली भी शुरु हो गई है। इस बीच गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और पूर्व विधायक शोएब इकबाल अपने बेटे के साथ कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए है। वहीं, दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा है कि शोएब के पार्टी छोड़ने से किसी प्रकार का कोई भी प्रभाव पार्टी पर नहीं पड़ेगा।