
भारतीय क्रिकेट टीम आज श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) मैदान में आज शाम 7 बजे खेला जाएगा। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था तथा दूसरे मुकाबले में भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की थी। भारत इस श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। भारत आज जीत दर्ज करके श्रृंखला पर कब्जा करने के लिए खेलेगा।