वनप्लस ने कॉन्सेप्ट वन को किया पेश

वनप्लस ने अपने कॉन्सेप्ट वन स्मार्टफोन को फ्लिपकॉर्ट पर चल रहे मोबाईल मेले ‘CES 2020’ के दौरान पेश किया है। वनप्लस ने इससे पहले वनप्लस कॉन्सेप्ट फोन को मैकलारेन  के साथ साझेदारी में बनाया था। दावे के मुताबिक यह पहला स्मार्टफोन है, जिसमें इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास पैनल दिया गया है, जो कैमरे को दिखाने-छुपाने के लिए पारदर्शी या अपारदर्शी हो सकता है। कंपनी का दावा है कि ऐसा होने में महज 0.7 सेकेंड्स का समय लगता है, जो कि कैमरे के पूरी तरह से ऐक्टिवेट होने से भी तेज है।