गाजियाबाद आग हादसे में 3 मरे

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित प्रताप विहार इलाके में मंगलवार रात को एक 10 मंजिला इमारत के एक तल पर आग लगने की घटना घटी। इस हादसे में 3 लोगों की जलकर मौत हो गई। आग का धुआँ निकलते देख चौकीदार ने आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया और पुलिस ने आग में जल चुके तीन लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शुरुआती जाँच में पता चला है कि यह आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है। पुलिस इस मामले की गहनता से जाँच कर रही है।