कॉफी को ऐसे बनाए फायदेमंद

इस सर्दी के मौसम में गर्मा-गर्म कॉफी पीना सब को अच्छा लगता है। कॉफी को सुबह और वो भी सर्दियों में पीना फायदेमंद हो सकता है। ऐसे में हम बताने जा रहे हैं कि कॉफी को कैसे और ज्यादा पोषण भरा बनाया जा सकता है। दालचीनी को काफी में मिलाकर पीने से मस्तिष्क और हृदय को लाभ होता है। साथ ही शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता  भी बढ़ती है। अदरक को कॉफी में मिलाकर पीने से माँसपेशियों के दर्द से राहत मिलती है। इसके अलावा मशरूम को कॉफी के साथ पीने से लीवर को फायदा होता है। तो लीजिए इन बातों को अपनाकर आप भी अपनी कॉफी को स्वास्थ्यवर्धक बना सकते हैं।