
कुछ दिनों पहले लखनऊ में सीएए के विरोध में हुई हिंसा के आरोप में कांग्रेस के कार्यकर्ता सदफ जाफर और पूर्व आईपीएस अधिकारी एस.आर. दारापुरी को गिरफ्तार किया गया था। आज उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन दोनों को रिहा कर दिया है। रिहा होने के बाद इन दोनों ने बताया कि हिरासत के दौरान उन पर तरह-तरह के अत्याचार किए गए। उन्होंने कहा कि उन पर गलत आरोप लगा कर जबर्दस्ती गिरफ्तार किया गया था।