
जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार को हुई हिंसक घटना पर एक नया खुलासा हुआ है। हिंदू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी ने यह दावा किया है कि जेएनयू हिंसा में उनके कार्यकर्ता शामिल थे और वे इस हिंसा की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। जेएनयू में लगातार देश विरोधी ताकतें पनप रही हैं, जो हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। यह खुलासा होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इसको गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरु कर दी है।