सुजुकी ऐक्सेस ने पेश की नई स्कूटी

सुजुकी ने भारतीय बाजार में ऐक्सेस-125 सीसी स्कूटी की श्रेणी में बीएस6 नाम से एक नया मॉडल पेश किया है। इसकी कीमत 64,800 से 69,500 रु. के बीच में है। यह सुजुकी मोटरसाइकल्स इंडिया कंपनी का पहला बीएस6 मॉडल है। यह स्कूटी 5 रूपों में उपलब्ध है। यह देश की नबंर-1 पर बिकने वाली 125सीसी स्कूटी है।