दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

कुछ दिनों पहले दिल्ली के सीलमपुर इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इस घटना की जाँच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा कर रही थी। जाँच में पाया गया कि इस घटना में भारत में अवैध रुप से घुसे बांग्लादेशी मुस्लिमों ने हिंसा भड़काने का काम किया था। सीएए से सबसे ज्यादा गलत तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक ही प्रभावित होंगे, इसलिए इसके पीछे एक संगठित समूह था। पुलिस की रिपोर्ट में सीलमपुर में रह रहे करीब 15 बांग्लादेशी घुसपैठिये इस घटना शामिल थे। इसके अलावा पुलिस कई और संगठनों के शामिल होने का दावा भी कर रही है।