99 फीसदी पहुंची इंग्लिश ऑनर्स की कटऑफ- स्टीफंस

stephens-story_647_061615073828दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज की कटऑफ सबसे ज्यादा है और 99 पर्सेंट तक पहुंच गई है। कॉलेज में हर कोर्स की कटऑफ में पिछले साल की तुलना में इजाफा हुआ है। 0.25 से लेकर 1.75 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है।

सबसे बड़ा सरप्राइज संस्कृत ऑनर्स की कटऑफ रही है। इस कोर्स की लिस्ट में 10 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है और जनरल कैटिगरी के लिए कटऑफ 65 से 75 तक पहुंच गई है। कॉमर्स की कटऑफ लिस्ट 98.50 पहुंच गई है। यही नहीं ह्यूमैनिटीज की कटऑफ लिस्ट भी 96.75 प्रतिशत तक जा पहुंची है। सेंट स्टीफंस कॉलेज की इस कटऑफ के दायरे में आने वाले स्टूडेंट्स को इंटरव्यू व ऐप्टीट्यूड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।