उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इन दिनों कड़ाके की ठंड कहर बरपा रही है। इसी बीच राज्य के कानपुर जिले (Kanpur District) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि यहाँ कड़ाके की ठंड के कारण दिल के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दावा यह भी किया जा रहा है कि पिछले 3-4 दिनों के भीतर हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक (heart attack and brain stroke) से 98 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलपीएस हृदय रोग संस्थान की ओर से आंकड़े जारी किए गए हैं।
संस्थान की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार को भीषण ठंड के कारण 14 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हुई है। इनमें 6 लोगों की अस्पताल के अंदर इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 8 लोग की अस्पताल लाए जाने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। संस्थान ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 98 लोगों की मौत हुई है। इनमें सिर्फ 44 लोगों की ही मौत अस्पताल में हुई। अस्पताल लाए जाने से पहले ही 54 लोगों की मौत हो चुकी थी।