
पाकिस्तान में हुई हवाई दुर्घटना में 97 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। कल पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का लाहौर से कराची जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) हो गया था। इसमें कुल 99 यात्री सवार थे। कराची एयरपोर्ट पर उतरने से ठीक पहले यह विमान मालिर के रिहायशी इलाके में मॉडल कॉलोनी के पास गिर गया। विमान A-320 में 91 यात्री तथा 8 क्रू मेंबर (91 passengers and 8 crew members in A-320) थे। हादसे के बाद भीषण धुआं उठा और कई घरों में आग लग गई। विमान के आवासीय इलाके में गिरनेकेकारण कई लोग भी घायल हो गए। लॉकडाउन के कारण पाकिस्तान में हवाई सेवाएं बंद थीं और पिछले शनिवार को ही दोबारा शुरू हुई थीं।