
कोरोना वायरस (corona virus) दुनिया-भर में कहर बरपा रहा है। इस वक्त 180 से ज्यादा देश कोरोना की चपेट में हैं और अब तक इस महामारी से दुनिया-भर में 95 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 15 लाख 96 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित (Infected) हैं। अमेरिका (America_ में पिछले 24 घंटों में 1,783 लोगों की मौत हुई है तथा 4.6 लाख लोग इससे संक्रमित हैं। विश्व में सबसे ज्यादा तबाही इटली (Italy) में हुई है, जहाँ कोरोना से 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।